हर कोई चाहता है कि उसका नया बिजनेस ऊंचाइयों को छुए उसके लिए वह कड़ी मेहनत भी दिन रात करता है ताकि वह अधिक से अधिक मुनाफा कमा सके पर मार्केट के उतार चढ़ाव के कारण उसे कई बार नफे के साथ-साथ नुकसान का भी सामना करना पड़ता है यह उतार चढ़ाव बिजनेस की दुनिया में चलता रहता है। लेकिन उस स्थिति में क्या किया जाए जब लगातार नुकसान पर नुकसान होता जा रहा है आज इस आर्टिकल में हम ऐसी कुछ vastu tips for business growth in hindi और vastu tips for business hindi के बारे में बात करेंगे जो बिजनेस को वापस से अपनी पटरी पर ले आएंगे।
मुख्य द्वार पर करे ये काम
ऑफिस के मुख्य के मुख्य द्वार पर किसी प्रकार की कोई भी गंदगी की चीज ना हो जिसे देखने वाले के मन को अच्छा न लगे। मुख्य द्वार की एंट्री स्वागत करने वाली होनी चाहिए जिसे देखते ही एक मन में एक पॉजिटिविटी और मन को हल्का महसूस हो, अच्छा महसूस हो ऐसी मुख्य द्वार की स्थिति होनी चाहिए। इसके लिए अगर मुख्य द्वार का गेट सही से नहीं खुल रहा है तो उसको सही करें, पेट वगैरह को अच्छे से देख ले साफ सफाई रखें अच्छे से।
ऑफिस डेस्क के रखने का स्थान
ऑफिस में अपने डेस्क को दक्षिण-पश्चिम दिशा में उत्तर की ओर रखें। इससे कार्य को बढ़ने में काफी मदद मिलेगी और बैठने के स्थान के पीछे की जगह बिल्कुल साफ और खाली होनी चाहिए। अगर बैठने की जगह की पीछे खिड़की है तो उसे पर्दे से कवर करे।
6 Office Vastu Tips: ऑफिस में तरक्की के उपाय जिन्हें जानकर बनाये अनुकूलित माहौल
पैसों को रखने का उचित स्थान
पैसों के प्रवाह को स्थिर करने के लिए जो कैश काउंटर है उसको उत्तर दिशा में रखना सुनिश्चित करें। इससे आप आर्थिक रूप से स्थिर एक अच्छी कोशिश कर रहे हैं। अपनी खजाने को इसी प्रकार से व्यवस्थित करें यह आपके बिज़नेस को बढ़ाने में मदद करेगा।
भंडारण ( Storage )
वित्तीय स्थिति को स्थिर बनाए रखने के लिए और बिज़नेस को बढ़ाने के लिए जो भी भंडारण क्षेत्र है उनको दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना सुनिश्चित करें। जो भी कार्यालय में कार्य की फाइल या अन्य सामग्री है उसे उतर दिशा में रखें
रखे रंगों का ध्यान
ऑफिस में दीवारों का कलर बिजनेस के प्रोडक्शन और पॉजिटिविटी को बनाए रखने के लिए रंगों का बहुत बड़ा महत्वपूर्ण होता है इसके लिए ऐसे रंगों को चुने जिससे आप अच्छा देखने पर अच्छा महसूस करे जैसे हरे रंग को देखते ही मन खुश हो जाता है।
पौधों को लगाएं
पौधों का कार्यलय में अच्छा वातावरण बनाए रखने में बहुत बड़ा योगदान होता है। कोशिश करें कि अपने कार्यालय में in-door पौधों को लगाए जैसे कि मनी प्लांट, मनी प्लांट एक बेहतर ऑप्शन है अपने कार्यालय की वायु को शुद्ध करने और एक अच्छा माहौल बनाने के लिए। इसको ऑफिस की उत्तर दिशा में लगाना सुनिश्चित करें यह आपको काफी लाभ देगा।
vastu tips for business growth in hindi के लिए इसे भी जाने:-
कछुए को रखें
वास्तु शास्त्र के अनुसार, धातु से बना कछुआ बेहद लाभकारी माना जाता है। कहा जाता है कि दुकान, ऑफिस और फैक्ट्री में धातु से बना कछुआ रखने से धन में बढ़ोतरी होती है और इंसान की मनचाही मनोकामना पूर्ण होती है।
FAQs
Que.) दुकान में कैसे बैठना चाहिए?
Ans.) दुकान के लिए वास्तु टिप्स के अनुसार, दुकान के मुखिया को दक्षिण या पश्चिम दिशा में बैठना चाहिए, क्योंकि यह सबसे अधिक लाभदायक होता है। उनका मुख उत्तर या ईशान दिशा की ओर होना चाहिए